अपने Daily Trade App के बारे मे जरूर सुना होगा लेकिन बहुत कम लोगों को पता है के Daily Trade App Kya Hai क्युकी ये ऐप अभी कुछ ही समय पहले लॉन्च हुआ है इसी लिए बहुत कम लोग इसके बारे मे जानते है तो चलिए आज मै आपको इस आर्टिकल मे इसके बारे मे पूरी जानकारी दूंगा
Daily Trade App Kya Hai
Daily Trade App 14 सितमबर, 2022 को लॉन्च हुआ है और गूगल प्ले स्टोर पे इसके 1 लाख डाउनलोड हो चुके है और इसकी रेटिंग 4.1 है
Daily Trade App एक ट्रैडिंग प्लेटफॉर्म है जो आपको स्टॉक, इंडेक्स और करन्सी मे पैसा इन्वेस्ट करने की सहूलत प्रदान करता है
Daily trade app is real or fake
Daily trade app का इस्तेमाल करने से पहले आपको Daily trade app is real or fake के बारे मे जान लेना चाहिए ताकि आपको पैसों का नुकसान ना हो इसी लिए मैंने Daily trade App के बारे मे काफी रिसर्च की और मुझे ये पता चला है के ये ऐप पूरी तरह स्कैम यानि नकली ऐप है
अगर आप इसे डाउनलोड करके इसमे अपना पैसा इन्वेस्ट करते है तो आपके सारे पैसे बर्बाद हो जायेगे और आप इसके ऊपर कोई कानूनी कारवाई भी नहीं कर सकते क्युकी ये ऐप हमारे भारत मे Sebi के अंतर्गत रजिस्टर नहीं है इसी लिए ये ऐप एक फ्रॉड है मै आपको यही सलाह दूंगा के आप इस ऐप का इस्तेमाल ना करे

आज हमने आपको बताया के Daily Trade App Kya Hai और इसके बारे मे आपको पूरी जानकारी दी उमीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए हमारे ब्लॉग पे रोज विज़िट करे
इसी के रिलेटेड आर्टिकल:- IQ Option Kya Hai