Debit card kya hota hai

अगर आपके पास भी बैंक अकाउंट है तो आपको भी Debit card जरूर मिला होगा लेकिन शायद आपको इसके बारे मे पूरी जानकारी नही होगी के Debit card kya hota hai और Debit card का इस्तेमाल कहा होता है तो चलिए आज के इस आर्टिकल मे हम आपको इसके बारे मे पूरी जानकारी देंगे

Debit card kya hota hai

डेबिट कार्ड प्लास्टिक का एक कार्ड होता है जो हमारे बैंक अकाउंट के साथ लिंक होता है जब हम बैंक अकाउंट खुलवाते है तो बैंक हमे बैंक की पासबूक के साथ डेबिट कार्ड भी देती है जिसे हम ATM Card भी कहते है इसकी मदद से ATM से बहुत आसानी से पैसे निकाल सकते है

साथ ही साथ डेबिट कार्ड की मदद से हम Online Payment भी बहुत आसानी से कर सकते है इस कार्ड के सामने वाले हिस्से पे 16 नंबर का सीरीअल नंबर होता है जिसमे से पहले 6 नंबर बैंक के होते है और बाकी 10 नंबर उस कार्ड होल्डर के अकाउंट नंबर होता है

सबसे खास इसके पीछे लिखा 3 नंबर का CVV नंबर होता है जब भी हम कही भी Online Payment करते है तो हमे इसे वहा पे लिखना पड़ता है इस नंबर को आप कभी भी किसी के साथ सांझा ना करे

जब भी हम किसी भी तरह की Online Payment करते है या ATM से पैसे निकालते है तो इस डेबिट कार्ड की मदद से हमारे बैंक अकाउंट से उतने पैसे कट जाते है जिसकी वजह से पैसे निकालना बहुत ही आसान हो जाता है

पूरे भारत मे जादातर डेबिट कार्ड 5 तरह के है 1. Rupay Debit Card 2. MasterCard Debit Card 3. Visa Debit Card 4. Maestro Debit Card 5. Contactless Debit Card जादातर ये 5 कंपनी है जो डेबिट कार्ड की सेवा हमे देती है

1. Rupay Debit Card स्कीम National Payments Corporation India दुवारा बनाई गई है जिसे (NPCI) कहते है Rupay Debit Card की मदद से आप पूरे भारत मे आप कही से भी किसी भी ATM मशीन की मदद से आप पैसे निकाल सकते है या Online Payment कर सकते है

2. MasterCard Debit Card भी एक कंपनी है पूरे भारत और पूरी दुनिया के बैंक के साथ मिलकर काम करती है और आपको डेबिट कार्ड की सहूलत देती है जिसकी मदद से आपको International Transaction भी कर सकते है और आपको बता दे के MasterCard कंपनी America देश की कंपनी है

3. Visa Debit Card की मदद से भी आप ATM से पैसे निकाल सकते है और International Transaction भी कर सकते है और अगर आप किसी दूसरे देश भी जाते है तब भी आप वहा पे Visa कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है और ये कंपनी भी America देश की है

4. Maestro Debit Card भी America देश की कंपनी है और इसकी सुरुवात 1991 मे हुई थी और बाकी सारी कंपनी की तरह ये भी हमे International Transaction और दूसरे देशों मे सफर करते समय बहुत काम आता है

वैसे तो आम डेबिट कार्ड की कोई सालाना फीस नही होती लेकिन अगर आप Master Card, Visa Card जैसी कंपनी का कार्ड लेते है जिसमे काफी सारी अलग अलग सुविधाये होती है जैसे के International Transaction तो इसमे आपको सालाना ₹500 रुपए से लेकर ₹700 और ₹1000 रुपए तक भी देने पड़ते है

इंटरनेशनल डेबिट कार्ड क्या होता है

अगर आपको नही पता के इंटरनेशनल डेबिट कार्ड क्या होता है तो हम आपको बता दे के जहा एक तरफ domestic डेबिट कार्ड होता है जिसकी मदद से आप सिर्फ पूरे भारत मे पैसे निकाल सकते है या Online Payment कर सकते है वही दूसरी तरफ इंटरनेशनल डेबिट कार्ड मे आप भारत मे बाहर किसी भी देश मे Online Payment कर सकते है

डेबिट कार्ड के फायदे

1. डेबिट कार्ड का सबसे पहला फायदा यही होता है के अगर हमे कही दूर किसी शहर मे जाना है तो हमे अपने साथ कैश नही रखना पड़ता हम कही से भी ATM से पैसे निकाल सकते है

2. अगर हमारे पास कैश नही है या हम घर भूल आए है तो हम डेबिट कार्ड की मदद से सीधा दुकानदार को पेमेंट कर सकते है

3. किसी भी तरह का रिचार्ज करना बहुत आसान है अब चाहे वो मोबाईल रिचार्ज हो या Dish का रिचार्ज या बिजली का बिल भरना हो डेबिट कार्ड की मदद से ये सब बहुत आसान हो जाता है

डेबिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं

हमारे भारत मे जादातर ये 5 तरह के डेबिट कार्ड इस्तेमाल होते है जिनकी मदद से हम अपनी रोजाना जीवन मे ATM से पैसे निकालने के लिए और Online Payment करने के लिए इस्तेमाल होते है

1. Rupay

2. Mastercard

3. Maestro

4. Visa

5. Contactless Debit Card

ये सब अलग अलग कंपनी के नाम है जो हमे Debit Card और Credit Card की सुविधा देती है इनमे से सिर्फ Rupay हमारे भारत की कंपनी है और बाकी सभी तकरीबन America देश की कंपनी है जो बैंक के साथ जुड़कर हमे एक बेहतर सिस्टम प्रदान करती है

उमीद है आपको समझ आ गया होगा के Debit card kya hota hai ऐसे ही जानकारी पढ़ते रहने के लिए हमारे ब्लॉग पे रोज विज़िट करे

इन्हे भी पढ़े:- Demat account Kya hai

हैलो मेरा नाम राहुल है और मेे टेक्नॉलजी के बारे मे ब्लॉग लिखता हू और साथ ही साथ मेेने Google कंपनी की तरफ से Digital मार्केटिंग का कोर्स भी कीया और मेे WordPress पे वेबसाईट और ब्लॉग कैसे बनाते है इसे भी सिखाता हू