आपने डीमैट अकाउंट के बारे में तो सुना ही होगा, लेकिन शायद आप यह नहीं जानते होंगे कि डीमैट अकाउंट क्या हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल मे इसके बारे मे पूरी जानकारी आपको देंगे तो चलिए आज का ये आर्टिकल सुरू करते है
डीमैट अकाउंट के फायदे और नुकसान
डीमैट अकाउंट का मतलब डीमेेटेरिलाइजेशन अकाउंट होता है इसमे शेयर, म्यूचूअल फंड, बॉन्ड, गवर्नमेंट सेक्यूरिटीज, ईटीएफ, इनश्योरेंस जैसे इनवेस्टमेंट को रखना बहुत आसान होता है एक डीमैट अकाउंट बैंक अकाउंट की तरह ही होता है लेकिन इसमे हम आपने दुवारा किए गए निवेश शेयर सर्टिफिकेट और अन्य सेक्यूरिटीज को इलेक्ट्रॉनिक रूप मे रख सकते है
डीमैट अकाउंट आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक होता है इस की मदद से आप शेयर मार्केट मे ट्रेडिंग कर सकते है और डीमैट अकाउंट का मतलब डीमैटरियलाईजेशन है इसका मतलब इसमें आपको अपने शेयर और अेेसेट को डिजिटल रूप मे खरीद के अपने पास रख सकते है
डीमैट अकाउंट का इस्तेमाल शेयर बाजार मे किया है जिसकी मदद से हम किसी कंपनी के शेयर खरीद या बेच सकते है और उसके इलावा IPO, Bond या Mutual fund मे भी निवेश कर सकते है
डीमैट अकाउंट की मदद से आप SIP भी कर सकते जिसकी मदद से आप शेयर बाजार मे हर महीने 100 रुपए भी निवेश कर सकते है अगर आप SIP के बारे मे जानना चाहते है के तो इसके बारे मे हमने पूरी डीटेल मे आर्टिकल लिखा है
आज से कुछ 10 साल पहले हमारे पूरे देश मे सिर्फ 1% या 2% लोगों के पास तकरेबान 3 करोड़ लोगों के पास ही डीमैट अकाउंट थे
लेकिन पिछले 2 सालों मे हमारे भारत मे डीमैट अकाउंट की गिनती 60% से बढ़ गई है और अब तकरीबन 9 से भी जादा डीमैट अकाउंट हमारे भारत मे खुल चुके है
कुछ लोगों को इसके बारे मे पूरी जानकारी नही है जादातर लोग यही सोचते है के इसकी मदद से सिर्फ किसी कंपनी के शेयर खरीद सकते है लेकिन शायद आपको पता नही होगा
इसकी मदद से आप Stock के साथ साथ Bond, IPO, E-Gold, Government securities और Mutual Fund मे भी निवेश कर सकते
1875 मे BSE Bombay Stock Exchange की सुरुवात हुई और अगर उस समय आपको किसी स्टॉक को खरीदना होता था तो उसके लिए काफी फॉर्म भरने पड़ते थे और साथ ही वो बहुत लंबी प्रक्रिया होती थी जिसमे 4 से 7 दिन लग जाते थे
उसके बाद जारक आप किसी स्टॉक को खरीद पाते थे और साथ ही आपको हर एक स्टॉक का एक सर्टिफिकेट दिया जाता था यानि अगर अपने किसी कंपनी के 100 शेयर खरीदे है तो आपको उसके 100 सर्टिफिकेट मिलेगे और उन्हे आपको बहुत संभालकर रखना पड़ता था
क्युकी अगर वो खो जाए या चोरी हो जाए तो आपके पास कोई सबूत नही राहत के अपने शेयर खरीदे है और इससे कई बार आपको नुकसान हो सकता है
लेकिन 1996 मे डीमैट अकाउंट की सुरुवात होने के बाद अब आप कुछ मिनटों मे किसी भी कंपनी का स्टॉक खरीद और बेच सकते है और उसके लिए आपको कोई कागजी कारवाई नही करनी पड़ती
1996 मे डीमैट खाते दो डिपॉजिटरी संगठनों (NSDL) नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड और (CDSL) सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड द्वारा बनाए जाते हैं
NSE National Stock Exchange की सुरुवात 1992 मे हुई और इसमे ट्रैडिंग करने की प्रकिरया 1994 मे सुरू हुई थी
अगर आप शेयर मार्केट मे लिस्ट किसी कंपनी का शेयर खरीदना चाहते है तो उसे खरीदने के लिए आपको डीमैट अकाउंट की जरूरत पड़ती है और साथ ही साथ आप इसकी मदद से कई तरह के और निवेश भी बड़ी आसानी से कर सकते है
डीमैट अकाउंट और बैंक अकाउंट में क्या अंतर है?
बैंक अकाउंट मे हम अपने पैसे को जमा करके रखते है और वही दूसरी तरफ डीमैट अकाउंट मे हम अपनी दुवारा किए गए निवेश जैसे के शेयर, म्यूचूअल फंड, बॉन्ड, ई-गोल्ड, ईटीएफ, को जमा करके रखते है
डिमैट अकाउंट कैसे खोलें
बहुत लोगों को पता नही होता के डिमैट अकाउंट कैसे खोलें और उन्हे डिमैट अकाउंट खोलने मे बहुत परेशानी आती है तो अगर आप भी डिमैट अकाउंट खोलना चाहते है तो हमारे नीचे दिए गए तरीके से आप बड़ी आसानी से अपना डीमैट अकाउंट खुलवा सकते है और वो भी घर बैठे इसके लिए आपके पास Bank का Saving Account होना चाहिए और साथ ही PAN Card, Aadhar Card, Mobile Number, Photo, 6 महीने की Bank Statement होनी जरूरी है
1. सबसे पहले किसी भी ऑनलाइन पोर्टल पे जाए
सबसे पहले किसी भी ऑनलाइन पोर्टल पे जाना है जो आपको ट्रेडिंग या स्टॉक को खरीदने मे मदद करती है है जैसे के Angel One, Upstock, Groww , Octa FX या Zerodha हम आपको सलाह देते है के Angel One का इस्तेमाल करे सबसे पहले Angel One का app डाउनलोड करे
2. अब अपना अकाउंट खोले
सबसे पहले आपको इसमे अपना पूरा नाम भरना होगा उसके बाद अपना मोबाईल नंबर फिर आपको आपके मोबाईल नंबर पे OTP आएगा आपको वो OTP भरना है
3. अपना PAN Card की फोटो को अपलोड करे
अब आपको अपना PAN Card की फोटो को अपलोड करना है या फिर आपने PAN कार्ड की डीटेल खुद टाइप करके भर सकते है
4. अपना Bank Account लिंक करे
आपके पास एक Email ID होना जरूरी है वहा पे आपको Email ID भरना है उसके बाद अपनी जनम मिति, PAN number, बैंक अकाउंट नंबर और बैंक का IFSC कोड भरना है
5. KYC
इस सबके बाद आपको अपना KYC करना होगा उसके लिए आपको फॉर्म मे अपना आधार कार्ड का नंबर भरना है और उसके बाद आपको OTP आएगा अब अपना OTP भरिए
6. Personal डीटेल भरिए
इस सब के बाद आपको अपनी पर्सनल डीटेल भरणी पड़ेगी जिसमे आपको बताना होगा के आपको सालाना इनकम कितनी है आप क्या काम करते है आप Male है या Female है और आपके पिता का नाम ये सब भरके आपको next पे क्लिक करना है
7. अपनी फोटो अपलोड करिए
इसके बाद आपको अपनी फोटो अपलोड करनी है और साथ ही PAN की फोटो और Bank Statement और सफेद कागज पे हस्ताक्षर करके उसे अपलोड करना है
8. Complete KYC
ये सब फॉर्म अनलाइन भरने के 24 घंटे बाद Angel One कंपनी से आपको फोन आएगा और वो आपको आपका ट्रैडिंग का ID और Password देंगे उसके बाद आप आपने अकाउंट से ट्रैडिंग सुरू कर सकते है
डीमैट अकाउंट खोलने का तरीका
डीमैट अकाउंट खोलने का तरीका बहुत ही आसान है आपके पास नीचे लिखे हुए दस्तावेज मौजूद होने चाहिए इनकी मदद से आप 2 तरीके से डीमैट अकाउंट खोल सकते है
1. आपने बैंक के जरिए
2. किसी Online App के जरिए जैसे के
1. Zerodha 2. Angel One 3. Upstox इन एप के जरिए भी अब बहुत आसानी से अपना डीमैट अकाउंट खोल सकते है
अगर आपकी उम्र 18 साल से ऊपर है तो आप नीचे दिए गए जरूरी प्रूफ देकर अपना Demat account खुलवा सकते है
1. Permanent account number (PAN) | |
2. Bank Statement (last 6 month) | |
3. Proof of Address | |
4. Income tax return or salary slip | |
5. Bank crossed cheque | |
6. KYC | |
7. Aadhar Card |
डीमैट अकाउंट के फायदे और नुकसान क्या है?
अगर आप डीमैट अकाउंट के फायदे और नुकसान के बारे मे जानना चाहते है तो नीचे दिए गए कुछ जरूरी पॉइंट है हो आपको ये समझने मे मदद कर सकते है के डीमैट अकाउंट के फायदे और नुकसान क्या है
डिमैट अकाउंट के फायदे क्या है?
- बहुत आसान निवेश – डीमैट अकाउंट की मदद से आप शेयर बाजार मे शेयर और म्यूचूअल फंड मे निवेश कर सकते है
- शेयर को खरीदना और बेचना बहुत ही आसान हो जाता है
- शेयर को खरीदने पर कोई स्टाम्प शुल्क नहीं होता है
- शेयर को बेचने पर कोई स्टाम्प शुल्क नहीं होता है
- डीमैट अकाउंट मे आपके दुवारा किए गए निवेश सुरक्षित रहते है
- इसमे आपके स्टॉक का चोरी होना बहुत मुशकिल है जब तक के आप अपना Login Id और पासवर्ड किसी के साथ शेयर नही करते – चाहे वो कोई Stock ब्रोकर को या आपका कोई जान पहचान वाला अपना Login Id और पासवर्ड किसी के साथ शेयर ना करे
डीमैट अकाउंट के नुकसान क्या है?
1. अगर आपने अपने डीमैट अकाउंट को किसी ब्रोकर के साथ शेयर किया है तो वो उसका गलत इस्तेमाल कर सकता है
2. अगर आपके डीमैट अकाउंट मे 1 भी शेयर है तो जब तक आप उसे बेच नही देते आप अपना डीमैट अकाउंट बंद नही करवा सकते
लोगों दुवारा पूछे जाने वाले डीमैट अकाउंट से सम्बंधित कुछ सवाल
भारत में कितने डीमैट अकाउंट है?
NSDL के मुताबिक भारत मे तकरीबन 9 करोड़ से भी जादा डीमैट अकाउंट है
क्या एक व्यक्ति दो डीमैट खाते रख सकता है?
हा, अगर एक व्यक्ति चाहे तो दो डीमैट खाते रख सकता है लेकिन वो दोनों डीमैट खाते अलग अलग डिपॉजिटरी (DP) मे खुलवाने होंगे और आपको दोनों डीमैट खाते पे सालाना रख रखाव का शूलक देना होगा
डीमैट अकाउंट क्यों बनाया जाता है?
डीमैट अकाउंट इस लिए बनाया जाता है ताकि हम शेयर मार्केट मे या स्टॉक मे किसी भी तरह का लेंन देन आसानी से कर सके और किसी भी तरह के स्टॉक या म्यूचूअल फंड मे आसानी से निवेश कर सके
क्या शेयर खरीदने के लिए डीमैट अकाउंट जरूरी है
जी हा, अगर आप शेयर मार्केट मे क्या किसी भी तरह का निवेश करना चाहते है या शेयर खरीदना चाहते है तो उसके लिए आपको डीमैट अकाउंट खोलना जरूरी है अगर आपको Play स्टोर पे इस तरह का कोई App मिलता है जिसमे बिना डीमैट अकाउंट के आपको शेयर खरीदने या म्यूचूअल फंड मे निवेश करनी की सहोलत आपको दी जा रही है तो ऐसी किसी APP का इस्तेमाल ना करे और ये समझ ले के वो App आपके साथ फ्रॉड (fraud) कर रहा है
डीमैट अकाउंट में हम कितना पैसा रख सकते हैं?
डीमैट अकाउंट में हम कितना पैसा रख सकते है इसकी कोई सीमा नही है लेकिन अगर आपने अपने बैंक अकाउंट से पैसे को ट्रैन्स्फर करके अपने डीमैट अकाउंट मे भेज दिया है और आप उससे कोई भी निवेश नही कर रहे तो SEBI के नए नियम के मुताबिक हर महीने के पहले शुक्रवार को आपकी स्टॉक ब्रोकर कंपनी आपके पैसे को दुबारा आपके बैंक अकाउंट मे ट्रैन्स्फर कर देगी
डीमैट अकाउंट कितना सेफ है
डीमैट अकाउंट भी उतना ही सेफ है जितना के हमारा बैंक अकाउंट होता है बस आपको आपने डीमैट अकाउंट की सेफटी को बधाने के लिए इसमे Two Step Verification ऐड करना होगा और आपको अपने डीमैट अकाउंट का ID और पासवर्ड किसी के साथ भी शेयर (साझा) नही करना है
मुझे भारत में डीमैट खाता कहां खोलना चाहिए
अगर आपको भारत में डीमैट खाता खोलना है तो उसके लिए कई सारे App है जिसकी मदद से आप डीमैट खाता खोल सकते है लेकिन इनमे से सबसे बेस्ट डीमैट अकाउंट 1. Zerodha 2. Upstox 3. Groww 4. Angel One सबसे अच्छे स्टॉक ब्रोकर मे से एक है
डीमैट खाता शुल्क क्या है?
डीमैट खाता शुल्क वो शुल्क है जो आपको डीमैट अकाउंट खुलवाने पे लगता है और इसके बाद हर साल आपको कुछ AMC शूलक भी देना पड़ता है जिसे Annual Maintenance Charge कहते है ये चार्ज अलग अलग APP मे अलग होता है लेकिन कुछ APP मे आपको सालाना AMC चार्ज नही देना पड़ता

कंपनी का नाम | Total User | डिमैट अकाउंट खोलने की फीस | AMC – सालाना रख रखाव शुल्क |
---|---|---|---|
1. Zerodha | 1 करोड़ 80 लाख | ₹200 | ₹300 |
2. Upstox | 1 करोड़ 30 लाख | ₹250 | Free |
3. Groww | 1 करोड़ 10 लाख | Free | Free |
4. Angel One | 90 लाख | Free | ₹240 |
5. ICICI Direct | 80 लाख | Free | ₹300 |
डीमैट खाता खोलने में कितने दिन लगते हैं?
अगर आपके पास सारे दस्तावेज है जैसे के PAN कार्ड, आधार कार्ड, बैंक स्टैट्मन्ट, प्रूफ ऑफ अड्रेस, फोटो, तो इन सब को जमा करने के बाद 1 या 2 दिन मे आपको कंपनी की तरफ से KYC करने के लिए विडिओ कॉल आएगा और KYC कम्प्लीट करने के बाद आपका डीमैट अकाउंट खुल जाएगा
क्या मैं बिना बैंक खाते के डीमैट खाता खोल सकता हूं?
आप बिना बैंक खाते के डीमैट खाता नही खोल सकते है क्युकी आपको अगर किसी भी तरह का निवेश करना है तो उसके लिए आपको अपने डीमैट अकाउंट मे पैसे ट्रैन्स्फर करने होंगे और वो सिर्फ आपके बैंक अकाउंट से होंगे तो अगर आप बिना बैंक खाते के डीमैट खाता खोल लभी लेते है तो आपको उससे कोई फाइदा नही होगा
क्या सरकारी कर्मचारी डीमैट अकाउंट खोल सकता है?
हा, सरकारी करमचारी भी अपना डीमैट अकाउंट खोल सकते है
भारत में किस ऐप की ब्रोकरेज सबसे कम है
भारत में Zerodha ऐप की ब्रोकरेज सबसे कम मानी जाती है और साथ ही साथ Zerodha मे आप सबसे सस्ता डीमैट अकाउंट खोल सकते है
भारतीय स्टेट बैंक डीमैट खाता शुल्क
भारतीय स्टेट बैंक डीमैट अकाउंट खुलवाने का शुल्क ₹850 है और उसके बाद ₹350 हर साल आपको AMC सालाना रखरखाव शुल्क देना होगा ताकि आपका डीमैट अकाउंट बंद ना हो
आज आपने क्या सीखा
अगर आप मेरी सलाह माने तो मेे आपको यही सलाह दूंगा के अगर आप अपना डीमैट अकाउंट खुलवाना चाहते है तो किसी अच्छी कंपनी मे खुलवाए चाहे आपको उसके लिए कुछ पैसे देने भी पडे लेकिन अगर आपने फ्री डीमैट अकाउंट खुलवाने के चक्कर मे किसी ऐसी कंपनी मे अपना डीमैट अकाउंट खुलवा लिया जिसका सपोर्ट सिस्टम अच्छा नही है तो बाद मे आपको परेशानी आ सकती है
Leave a Review