हैलो दोस्तों आज मै आपको IQ Option App के बारे मे बताने जा रहा हू के IQ Option Kya Hai और IQ option app kya hai या iq option kya hai in hindi और इसके बारे मे आपको पूरी जानकारी देंगे तो चलिए आज का ये आर्टिकल सुरू करते है
IQ Option Kya Hai – IQ option app kya hai
बहुत लोग इस ऐप के बारे मे जानना चाहते है के आईक्यू ऑप्शन क्या है तो मै आपको बता दू के IQ option app एक ट्रैडिंग प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से आप स्टॉक, कमोडिटी, करन्सी, गोल्ड और ऑइल (तेल) जैसे ऐसेट मे निवेश करने की सहूलत प्रदान करता है
आईक्यू ऑप्शन ऐप 25 अप्रैल, 2014 को लॉन्च हुआ है और गूगल प्ले सटोर पे इसके 100 Million यानि 10 करोड़ डाउनलोड है और इसकी रेटिंग 4.1 की है
अगर आप आईक्यू ऑप्शन ऐप का डेमो लेना चाहते है तो आप इसे डाउनलोड कर सकते है और आपको इसके डेमो अकाउंट मे $10,000 डॉलर मिलते है जिसकी मदद से आप ये सीख सकते है के इस ऐप को कैसे इस्तेमाल किया जाता है
इसके बाद अगर आप इसमे पैसा लगाना चाहते है तो आप इसमे कम से कम $20 डॉलर यानि 1,650 रुपए इसमे जमा कर के इसमे ट्रैड करना सुरू कर सकते है और इसमे कम से कम $1 यानि तकरीबन 80 रुपए से आप ट्रैड सुरू कर सकते है
IQ Option Se Paise Kaise Kamaye
बहुत लोग ये सवाल पूछते है के IQ Option Se Paise Kaise Kamaye तो मै आपको बता दू के ये एक ट्रैडिंग प्लेटफॉर्म है जहा पे सबसे पहले आपको कम से कम $20 डॉलर यानि 1,650 रुपए जमा करवाने होंगे उसके बाद आपको कुछ स्टॉक दिखेगे उन सब मे से आपको एक को चुनना होगा
अगर आपका चुना हुए स्टॉक की कीमत आपके चुनने के बाद बढ़ जाती है तो आपको उस मे से प्रॉफ़िट मिलेगा अगर कीमत कम हो जाती है तो आपके लगाए हुए पैसे डूब जायेगे
IQ Option real or fake hindi
इस ऐप को इस्तेमाल करने से पहले आपको ये जान लेना चाहिए के ये ऐप असली है या नकली तो मै आपको बता दू के ये ऐप एक स्कैम यानि नकली है मैंने इसके बहुत सारे रिव्यू पढे है और और जिन लोगो ने इसमे पैसा लगाया है उनका यही कहना है के इस ऐप मे पैसा जमा करवाने के बाद उनका अकाउंट ही नहीं खुलता है
या फिर अगर अकाउंट खुल भी जाता है तो आप चाहे जीतने मर्जी कोशिश कर ले जब भी आप इसमे ट्रैड लेंगे तो आपका पैसा डूब जाता है और मैंने भी इसके बारे मे थोड़ी रिसर्च की है और मुझे पता चला है
के ये ऐप हमारे भारत मे Sebi के अंतरगत रजिस्टर नहीं है जिसका मतलब के ये ऐप हमारे भारत मे गैरकानूनी है और अगर आप इसमे अपना पैसा लगाते है तो आपका नुकसान होना तो पक्का है इसी लिए मै आपको यही सलाह दूंगा के आप इस ऐप का इस्तेमाल ना करे

आज हमने आपको बताया के IQ Option Kya Hai और इसके बारे मे आपको पूरी जानकारी दी उमीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए हमारे ब्लॉग पे रोज विज़िट करे
इसी के रिलेटेड आर्टिकल:- Air Trade Kya Hai