क्या आप भी कुबेर ऐप के बारे में जानना चाहते है तो आज मै आपको इस आर्टिकल में बताउंगा के kuber trade kya hai और इसका इस्तेमाल किस लिए करते है और kuber trade review दूंगा तो चलिए आज का ये आर्टिकल सुरु करते है
kuber trade kya hai
कुबेर ऐप एक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जो आपको स्टॉक, इंडेक्स और फॉरेक्स यानी करंसी जैसे के यूरो, डॉलर, पाउंड जैसी करंसी में अपना पैसा निवेश करने की सहूलत प्रदान करता है
कुबेर ऐप 29 अगस्त, 2022 को लॉन्च हुआ है और इसके 1 लाख डाउनलोड हो चुके है और इसकी रेटिंग 4.1 की है
Customer Service Email: support@kuber-trade.com
kuber trade app real or fake
कुबेर ऐप का इस्तेमाल करने से पहले आपको kuber trade app real or fake के बारे में पता होना चाहिए ताकि आपके पैसों का नुकसान ना हो
इसी लिए मैंने कुबेर ऐप के बारे में काफी रिसर्च की और इसके बहुत सारे रिव्यू पढ़े और मुझे ये पता चला के ये ऐप एक फ्रॉड है और अगर आप इस ऐप में अपना पैसा इन्वेस्ट करते है तो आपके सारे पैसे बर्बाद हो जायेगे इसी लिए मै आपको यही सलाह दूंगा के आप इस ऐप का इस्तेमाल ना करे
क्या कुबेर ऐप सुरक्षित है
बहुत लोग पूछते हैं के क्या कुबेर ऐप सुरक्षित है और ये जानना उनके लिए जरूरी भी क्युकी आखिर वो अपना पैसा इसमें लगाना चाहते है इसी लिए मैने इसके ऊपर काफी जानकारी ढूंढने की कोशिश और मुझे ये पता चला के कुबेर ऐप सुरक्षित नहीं है अगर आप इसमें अपने पैसे लगाते है तो आपके सारे पैसे इसमें फस जायेगे इसी लिए मै आपको यही सलाह दूंगा के आप इस ऐप का इस्तेमाल ना करे
आज हमने आपको बताया के kuber trade kya hai और इसके बारे मे आपको पूरी जानकारी दी उमीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए हमारे ब्लॉग पे रोज विज़िट करे
इसी के रिलेटेड आर्टिकल:- uno trade kya hai