हम सभी ने कभी ना कभी म्यूचुअल फंड के बारे मे सुना ही है लेकिन अक्सर लोगों मे मन मे ये सवाल आता है के म्यूचुअल फंड क्या है और kya mutual fund sahi hai या नही कही इसमे पैसा लगाने से हमारा पैसा कही डूब ना जाए तो इसी लिए आज हम आपको इस आर्टिकल मे इसके बारे मे पूरी जानकारी आपको देंगे
म्यूचुअल फंड कैसे काम करता है
सबसे पहले आपको ये जानना होगा के आखिर ये म्यूचुअल फंड क्या है म्यूचुअल फंड एक ऐसा फंड होता है जिसमे बहुत सारे लोग मिलकर हर महीने अपना पैसा इन्वेस्ट करते है इस पैसे को एक फंड मैनेजर शेयर बाजार मे इन्वेस्ट करता है जिसकी वजह से आपको इसमे अच्छी रिटर्न मिल सके
ये सारा पैसा शेयर बाजार मे अलग अलग 10 या इससे भी जादा कंपनी मे इन्वेस्ट कर दिया जाता है जिसकी वजह से अगर कोई एक कंपनी को नुकसान भी होता है तब भी आपके पैसे मे से कुछ 1% या 2% पैसा ही डूबता है जिसकी वजह से आपको बहुत बड़ा नुकसान नही होता
₹50 से कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर 2023
म्यूचुअल फंड में पैसे इन्वेस्ट कैसे करें
अगर आप म्यूचुअल फंड में पैसे इन्वेस्ट करना चाहते है तो उसके लिए आपके पास Demat Account होना जरूरी है जिसकी वजह से आप बहुत आसानी से म्यूचूअल फंड मे पैसे इन्वेस्ट कर सकते है
kya mutual fund me invest karna sahi hai
बहुत लोगों म्यूचूअल फंड के बारे मे जानकारी नही होती और वो पूछते है के kya mutual fund me invest karna sahi hai तो इसका कोई सीधा सीधा जवाब नही है अगर आप म्यूचूअल फंड को एक एक्स्ट्रा कमाई का साधन समझ कर इसमे लंबे समय तक इन्वेस्ट करे तो ये आपको बहुत अच्छी रिटर्न दे सकता है
लेकिन अगर आप सिर्फ इसी एक इनकम के सहारे बैठे रहेगे तो हो सकता है आपको नुकसान हो जाए क्युकी अगर आप सोचते है के आप म्यूचूअल फंड मे इन्वेस्ट करना सुरू कर देंगे तो आपको 1 या 2 सालों मे अच्छी रिटर्न मिल जाएगी तो ऐसा नही है हो सकता है पहले 1 या 2 साल आपको इतनी अच्छी रिटर्न ना मिले
लेकिन अगर आप इसमे लंबे समय तक इन्वेस्ट करते है तो ये आपको 12% से लेकर 15% और कई बार तो 20% रिटर्न भी दे सकता है लेकिन इसके लिए आपको बहुत सोच समझ से अच्छे म्यूचूअल फंड मे इन्वेस्ट करना होगा
Mutual fund kaun sa sahi hai
अगर आप जानना चाहते है के Mutual fund kaun sa sahi hai तो इसके लिए पहले आपको म्यूचूअल फंड मे इन्वेस्ट करने से पहले उनके बारे मे पूरी जानकारी लेनी पड़ेगी के जिस म्यूचूअल मे आप इन्वेस्ट कर रहे है वो पिछले 5 सालों से कितना रिटर्न दे रहा है और साथ ही वो म्यूचूअल फंड किसी किस इंडस्ट्री मे या कौन सी कंपनी मे कितना पैसा इन्वेस्ट कर रहे है ये सब चीजे देखने के बाद ही आपको पता चल सकता है के Mutual fund kaun sa sahi hai और कौन सा नही है
म्यूचुअल फंड प्रकार
जदातार म्यूचूअल फंड चार प्रकार के होते है 1. Equity Fund or Growth 2. Debt Funds 3. alanced Funds or Hybrid Fund 4. Money market Fund
- Equity Fund or Growth
- Debt Funds
- Balanced Funds or Hybrid Fund
- Money market Fund
म्यूचुअल फंड से कमाई कैसे होती है?
अगर आपको म्यूचूअल फंड से कमाई करनी है तो आपको लंबे समय तक इसमे पैसा इन्वेस्ट करना होगा तकरीबन 10 साल से लेकर 15 साल तक तब कही आपको म्यूचुअल फंड से कमाई होगी
म्यूचुअल फंड के नुकसान
वैसे तो म्यूचुअल फंड के जादा बड़े मुक्सान नहीं होते लेकिन अगर आप किसी ऐसे म्यूचूअल फंड मे पैसा निवेश कर देते जिसकी सालाना रिटर्न अच्छी नहीं है तो वो आपके नुकसान हो सकता है
कौन सा म्यूचुअल फंड सही है
अगर आपको ये जानना है के कौन सा म्यूचुअल फंड सही है तो इसके लिए आपको सभी म्यूचूअल फंड पर रिसर्च करनी होगी और ऐसे म्यूचुअल फंड को ढूंढ़ने होंगे जिनकी सालाना रिटर्न 10% से लेकर 15% तक है
सबसे अच्छा म्यूचुअल फंड निवेश करने के लिए
निवेश करने के लिए सबसे अच्छा म्यूचुअल फंड वही है जिसकी रिटर्न पिछले 5 या 10 सालों से 10% से 15% सालाना है वो म्यूचूअल फंड सबसे अच्छा है
म्यूचुअल फंड में कितना ब्याज मिलता है
म्यूचुअल फंड मे तकरीबन 10% से 12% तक सालाना ब्याज मिलता है लेकिन कई कई ये कम या जादा भी हो सकता है
म्यूचुअल फंड में ऑनलाइन निवेश कैसे करें
म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए आपको डीमैट अकाउंट की जरूरत पड़ेगी बिना डीमैट अकाउंट के आप म्यूचूअल फंड मे निवेश नहीं कर सकते
आज हमने आपको बताया के म्यूचुअल फंड क्या है और इसके बारे में आपको पूरी जानकारी दी उमीद है जानकारी आपको पसंद आई होगी
Leave a Reply