हैलो दोस्तों आज मै आपको Metatrader 5 के बारे मे बताउगा के Metatrader 5 Kya Hai और इसके बारे मे पूरी जानकारी आपको दूंगा
Metatrader 5 ऐप 10 ऑक्टोबर 2011 को गूगल प्ले सटोर पे लॉन्च हुआ था और इसके अब तक 1 करोड़ डाउनलोड हो चुके है और इसकी रेटिंग 4.6 की है और इसके निर्माता का नाम MetaQuotes Software Corp है
Metatrader 5 ऐप विदेशी मुद्रा और स्टॉक ब्रोकर व्यापारियों को शेयर और मुद्रा (करन्सी) मे निवेश करने की सहूलत देता है और साथ ही ये आपको रियल टाइम डाटा दिखाता है साथ ही आपको एफएक्स और स्टॉक चार्ट, स्टॉक मार्केट की खबरे और अनलाइन ट्रैडिंग करने की सहूलत देता है
Metatrader 5 is real or fake
अब मै आपको बताउगा Metatrader 5 is real or fake क्युकी इस ऐप को इस्तेमाल करने से पहले आपको ये जानना बहुत जरूरी है
जहा तक मैने रिसर्च की है वह से मुझे पता चला है के ये ऐप से पहले इनका एक और ऐप है जिसका नाम Metatrader 4 है जिसके बारे मे Wikipedia पे आर्टिकल भी लिखा हुआ है Wikipedia Article
इस कंपनी का हेड्कॉर्टर Cyprus देश के Limassol शहर मे है और इस कंपनी की सुरुवात 2005 मे हुई थी और ये कंपनी अनलाइन फोरेक्स (करन्सी) मे ट्रैड करने वाले सॉफ्टवेयर बनाती है देखा जाए तो ये कंपनी काफी सालों से यानि तकरीबन 2005 से काम कर रही है तो ये फ्रॉड तो नहीं हो सकती
साथ ही मैने इसके गूगल प्ले स्टोर पे काफी सारे रिव्यू पढे है लेकिन किसी एक ने भी नहीं ये कहा के ये ऐप फ्रॉड है और मेरे पैसे बर्बाद हो गए है हा पर इस ऐप को चलाने मे काफी सारी प्रॉब्लेम लोगों को झेलनी पड़ती है और लोगों ने उसे सही करने के लिए भी कहा है लेकिन किसी ने ये नहीं कहा के ये फ्रॉड है
इसी लिए आप इस ऐप का इस्तेमाल तो कर सकते है लेकिन पहले आपको ये सीखना होगा के ये ऐप कैसा काम करता है उसके बाद ही इसे इस्तेमाल करे लेकिन इसे बड़े सावधान हो के इस्तेमाल करे क्युकी आपको इसमे पैसों का नुकसान भी हो सकता है इसी लिए सोच समझ के कोई फैसला ले
Metatrader 5 review India
Company Name | MetaQuotes Software Corp. |
Website | metaquotes.net |
Support Email | support@metaquotes.net |
Address | PO Box N-341, Charlotte House, Charlotte Street, Nassau, Bahamas |
आज हमने आपको बताया के Metatrader 5 Kya Hai और इसके बारे मे आपको पूरी जानकारी दी उमीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए हमारे ब्लॉग पे रोज विज़िट करे
इसी के रिलेटेड आर्टिकल:- Mx Trade kya hai