Ok Trade App Kya hai और इससे हर रोज ₹500 कैसे कमाए?

आज मै आपको बताउंगा के ok trade kya hai और इसके बारे में पूरी जानकारी दूंगा के ok trade app kya hai और Ok Trade app real or fake और ok trade app review दूंगा ताकि आपको इस ऐप के बारे में सब कुछ पता चल जाए

ok trade app 17 August, 2021 को लॉन्च हुआ है और गूगल प्ले स्टोर पे इसके 10 लाख डाउनलोड है और इसकी रेटिंग 2.8 की है

ok trade app kya hai


ok trade app एक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जो आपको क्रिप्टो करंसी और फॉरेक्स यानी करंसी जैसे के यूरो, डॉलर, पाउंड जैसे करंसी में अपना पैसा निवेश करने की सहूलत प्रदान करता है

ok trade app में आपको एक डेमो अकाउंट मिलता है जिसमें आपको ₹10,000 रुपए मिलते है जिसकी मदद से आप सीख सकते है के ये ऐप कैसे कम करता है

ok trade app se paise kaise kamaye


ok trade app se paise kaise kamaye के लिए आपको सबसे पहले इसमें कुछ पैसे जमा कराने होंगे उसके बाद आपको इस ऐप में एक ट्रेडिंग चार्ट दिखेगा वो चार्ट कभी ऊपर जाता है कभी नीचे जाता है

इसमें आपको 60 सेकंड मिलते है जिसमें आपको इसमें ट्रेड लेनी है के अगले 60 सेकंड तक चार्ट ऊपर जाएगा या नीचे अगर अपने ऊपर जाने की ट्रेड लेली तो जहा अपने ट्रेड ली है वह पे एक डॉट बन जाएगा

अब अगले 60 सेकंड तक अगर चार्ट आपके लगाए गए डॉट से ऊपर ही रहा तो आप जीत जायेगे और आपके पैसे डबल हो जायेगे और वो पैसे आपको अकाउंट में ऐेड हो जायेगे

अगर चार्ट आपके लगाए गए डॉट से नीचे चले गया तो आप हार जायेगे और आपके लगाए गए सब पैसे ज़ीरो हो जायेगे

Ok trade minimum deposit


Ok trade  में आप कम से कम ₹150 रुपए जमा करवा सकते है और जादा से जादा ₹20,000 रुपए जमा करवा सकते है

ok trade mobile trading app download

ok trade को डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए स्टेप को फॉलो करना है
1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पे जाना है
2. अब आपको सर्च बार में OK trade app सर्च करना है
3. अब हरे रंग के Install बटन पे क्लिक करे और ये ऐप आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा

Ok Trade app real or fake

Ok Trade app को इस्तेमाल करने से पहले आपको Ok Trade app real or fake के बारे में जानकारी होना जरूरी है

इसी लिए मैंने इस ऐप के बारे में काफी रिसर्च की है और मुझे यही पता चला है के ये ऐप एक स्कैम यानी एक फ्रॉड ऐप है और अगर आप अपना पैसा इसमें इन्वेस्ट करते है तो आपके सारे पैसे बर्बाद हो जायेगे

इसी लिए मै आपको यही सलाह दूंगा के आप इस ऐप का इस्तेमाल ना करे

ok trade customer care number

मैने ok trade app का कस्टमर केयर नंबर काफी खोजा लेकिन इनका नंबर मुझे नहीं मिला जैसे के मैंने बताया है के ये आप एक फ्रॉड है तो इससे आप भी समझ सकते है वो अपना नंबर क्यों देंगे जबकि वो आपकी कोई मदद ही नहीं करना चाहते है और साथ ही इनकी वेबसाइट www.oktrade.online है जो के हमेशा ऑफलाइन रहती है

उमीद है आपको हमारा ये आर्टिकल ok trade app Kya hai पसंद आया होगा ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए हमारे ब्लॉग पे रोज विजिट करे

Phone Trade App Kya hai

हैलो मेरा नाम राहुल है और मै Trading apps के बारे मे reviews देता है ताकि आपको पता चल सके के कौन से Trading Apps असली है और कौन से Apps नकली है