क्या आपको phone trade app के बारे में पता है अगर नहीं तो आज के इस आर्टिकल में आपको इसके बारे में पूरी जानकारी दूंगा के phone trade app kya hai in hindi तो चलिए आज का ये आर्टिकल सुरु करते है
phone trade app kya hai in Hindi
phone trade app एक ट्रेडिंग ऐप है जिसकी मदद से आप स्टॉक, ईटीएफ, गोल्ड, सिल्वर और करंसी जैसे के यूरो, डॉलर, पाउंड जैसी करंसी में अपना पैसा इन्वेस्ट करके पैसा कमा सकते है
phone trade app download
इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा
1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर ऐप खोलना है
2. अब ऊपर दिए सर्च बार में Phone Trade सर्च करना है
3. अब आपको हरे रंग के Install बटन पे क्लिक करना है अब कुछ ही देर में ये ऐप आपके मोबाइल में Install
हो जाएगा
phone trade app real or fake
इस ऐप को इस्तेमाल करने से पहले आपको ये जानना जरूरी है के ये ऐप असली है या नकली है ताकि आपको कोई नुकसान ना हो इसी लिए मैने इस के ऊपर काफी रिसर्च की और मुझे ये पता चला के ये ऐप हमारे भारत में Sebi के अन्तर्गत रजिस्टर नहीं है
जिसका मतलब ये है के ये ऐप एक फ्रॉड है और अगर आप इस ऐप में अपना पैसा लगाएंगे तो आपको सारे पैसे इसमें फस जायेगे और आपको कभी भी वापस नहीं मिलेंगे इसी लिए मै आपको यही सलाह दूंगा के आप इस ऐप का इस्तेमाल ना करे
उमीद है आपको हमारा ये आर्टिकल phone trade app kya hai पसंद आया होगा ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए हमारे ब्लॉग पे विजिट करे