tata trade kya hai और इससे पैसे कैसे कमाए?

आज मै आपको बताने जा रहा हू tata trade kya hai और tata trade app kya hai और इसके बारे मे आपको पूरी जानकारी दूंगा तो चलिए आज का ये आर्टिकल सुरू करते है

tata trade kya hai – tata trade app kya hai

बहुत लोग ये सवाल पूछते है के टाटा ट्रेड ऐप क्या है और इसका इस्तेमाल किस लिए होता है और क्या ये ऐप असली है या नकली और सवाल बहुत जायज है क्युकी ये ऐप अभी कुछ ही दिन पहले लॉन्च हुआ है और हर कोई इसके बारे मे जानना चाहता है

Tata trade app 28 जनवरी , 2023 कोई गूगल प्ले स्टोर पे लॉन्च हुआ है और इसके 1 लाख डाउनलोड हो चुके है और इसकी रेटिंग 3.6 की है

Tata Trade App एक ट्रैडिंग प्लेटफॉर्म है जो आपको फोरेक्स यानि करन्सी जैसे के यूरो, डॉलर, पाउन्ड जैसी करन्सी मे अपना पैसा इन्वेस्ट करने की सहूलत प्रदान करता है और इसके साथ ही ये आपको इन्वेस्ट करने के लिए और कई सारे ऐसेट मुहाईया करवाता है

Tata trade app मे आपको ₹10,000 रुपए डेमो अकाउंट मे मिलते है जिसकी मदद से आप सुरू मे बिना पैसा लगाए ये सीख सकते है के इस ऐप को कैसे इस्तेमाल करते है

tata trade app wikipedia

अब मै आपको tata trade app details के बारे मे बताऊँगा जिसमे मै आपको tata trade app information दूंगा जैसे के tata trade app owner name और tata trade app owner.

App NameTT Trade – Tata Trade
DeveloperTata Trade Development Group
App Launch DateJan 28, 2023
CategoryTrading, Forex
Download100K
Rating on Google Play Store3.6
Real or FakeFake

tata trade app is real or fake in hindi

Tata trade app को इस्तेमाल करने से पहले आपको tata trade app reviews जानना जरूरी है ताकि आपके पैसों का नुकसान ना हो इसी लिए मैंने इस ऐप के ऊपर काफी रिसर्च की है और मुझे ये पता चला है के ये ऐप एक स्कैम है यानि किसी ने ये ऐप लोगों के साथ फ्रॉड करने के बनाया है और इसी लिए इन्होंने इसका नाम Tata Trade और TT Trade रखा है

क्युकी लोगों को Tata कंपनी पे बहुत विश्वास है और लोग इस ऐप को जरूरी डाउनलोड कारेगे और यही वजह है के ये ऐप सिर्फ Jan 28, 2023 कोई लॉन्च हुआ है और पिछले 20 दिनों मे ही इसके 1 लाख डाउनलोड हो चुके है लेकिन मै आपको बता दू के ये ऐप Tata कंपनी ने नहीं लॉन्च किया है

Tata Trade App हमारे भारत मे Sebi के अंतर्गत रजिस्टर नहीं है इसी लिए ये ऐप एक फ्रॉड है और ये पूरी तरह से गैरकानूनी है अगर आपका पैसा इसमे फस जाता है तो आप इसके ऊपर कोई कानूनी कारवाई भी नहीं कर सकते इसी लिए मैं आपको यही सलाह दूंगा के आप इस ऐप का इस्तेमाल ना करे

आज हमने आपको बताया के tata trade kya hai और इसके बारे मे आपको पूरी जानकारी दी उमीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए हमारे ब्लॉग पे रोज विज़िट करे

इसी के रिलेटेड आर्टिकल:- King trade app kya hai

Phone Trade app Kya hai

हैलो मेरा नाम राहुल है और मै Trading apps के बारे मे reviews देता है ताकि आपको पता चल सके के कौन से Trading Apps असली है और कौन से Apps नकली है