Teji Mandi Kya Hai

हैलो दोस्तो आज मै आपको बताने जा रहा हू के Teji mandi kya hai और Teji mandi app kya hai आपको इसके बारे में पूरी जानकारी दूंगा

यह ऐप 3 दिसंबर 2020 को लॉन्च हुआ था और गूगल प्ले स्टोर पे इनके 5 लाख डाउनलोड है और इनका कहना है के ये Sebi के अन्तर्गत रजिस्टर स्टॉक एडवाइजर है और इनका रजिस्ट्रेशन नंबर Reg no. INA000015303 लेकिन मैने Sebi की वेबसाइट में इनका रजिस्ट्रेशन नंबर सर्च किया लेकिन मुझे इनका कोई रिकॉर्ड नहीं मिला इसी लिए मै ये नहीं कह सकता के ये Sebi के अन्तर्गत रजिस्टर है

Teji Mandi Kya Hai

तेज मंडी ऐप एक स्टॉक एडवाइजर ऐप है जो आपको ये सलाह देता है के कब को स्टॉक को खरीदना है और कब किसको बेचना बेचना है

इसमें ये आपको 2 प्लान देते है चुनने के लिए जिसमें 1. Teji Mandi Flagship portfolio 2. Teji Mandi Multiplier portfolio

1. Teji Mandi Flagship portfolio

ये प्लान आपको 6 months – ₹ 894 रुपए में मिलेगा जिसमें ये आपको निफ्टी 500 में 15 से 20 स्टॉक में निवेश करने का ऑप्शन देते है जो के लंबे समय तक आपको अच्छा रिटर्न देने की क्षमता रखते है

2. Teji Mandi Multiplier

ये प्लान आपको 3 months – ₹ 1,497 रुपए में मिलेगा जिसमें आपको ये ऑप्शन देते है के आप स्मॉल कैप और मिड कैप में को स्टॉक होते है उनमें निवेश करने की सहुलत देते है

आज हमने आपको बताया के Teji Mandi Kya Hai और इसके बारे मे आपको पूरी जानकारी दी उमीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए हमारे ब्लॉग पे रोज विज़िट करे

इसी के रिलेटेड आर्टिकल:- Vegeta App Kya Hai

Phone Trade app Kya hai

हैलो मेरा नाम राहुल है और मेे टेक्नॉलजी के बारे मे ब्लॉग लिखता हू और साथ ही साथ मेेने Google कंपनी की तरफ से Digital मार्केटिंग का कोर्स भी कीया और मेे WordPress पे वेबसाईट और ब्लॉग कैसे बनाते है इसे भी सिखाता हू