अगर आप शेयर बाजार मे रुचि रखते है तो आपने डीमैट अकाउंट के बारे मे जरूर सुना होगा लेकिन कभी ना कभी आपके मन मे ये सवाल जरूर आता होगा के आखिर सबसे बेस्ट डीमैट अकाउंट कौन सा है और इसके बारे मे इंटरनेट पे जानकारी खोजने की कोशिश जरूर की होगी तो आज हम आपको इसके बारे मे पूरी जानकारी देंगे
वैसे तो हमारे भारत मे बहुत सारी कंपनी है जो डीमैट अकाउंट खोलती है लेकिन इन मे से ये डूंढ़ना के ये काफी लोगों के लिए मुशकिल हो जाता है के सबसे सही कौन है और जादातर यूट्यूब पे लोग विडिओ बना कर जानकारी देते है के लेकिन उन विडिओ मे वो उसी ऐप के बारे मे आपको बताते है जिससे उन्हे फाईदा होता है
जादातर यूट्यूबर आपको सारी जानकारी देने के बाद आपको कहेगे के डिस्क्रिप्शन मे हमारे लिंक से जाकर अपना डीमैट अकाउंट बनाया और जब आप उस लिंक से अपना अकाउंट बनाते है तो उन्हे उससे कमिशन मिलता है और जादातर यूट्यूबर कमिशन कमाने के चक्कर मे आपको कोई ऐसी ऐप के बारे मे बताते है जिससे उन्हे जादा से जादा कमिशन मिले अब इसके चक्कर मे आपका नुकसान हो सकता है
अगर आप ऐसी किसी कंपनी के साथ अपना डीमैट अकाउंट खुलवाते है जो के रजिस्टर कंपनी नही है तो इसमे आपका नुकसान हो सकता है इसी लिए जब भी आप किसी ऐप से अपना डिमैट अकाउंट खुलवाते है तो सबसे पहले ये चेक करले के वो कंपनी Sebi के अंतर्गत रजिस्टर है या नही उसके बाद ही अपना अकाउंट उस ऐप मे खुलवाए
अगर आप ये चेक करना चाहते है के कोई ऐप Sebi के अंतर्गत रजिस्टर है या नही तो आपको SEBI की इस sebi.gov.in वेबसाईट पे जाना होगा और उस ऐप का Trade name सर्च करना होगा जब आप उस ऐप के Trade name वहा पे सर्च करेगे तो वहा पे आपको उसके बारे मे पूरी जानकारी मिल जाइएगी
अगर आप जानना चाहते है के भारत में सबसे अच्छा ट्रेडिंग अकाउंट और डीमैट अकाउंट कौन सा है आपको नीचे दी गई लिस्ट मे आपको बताएगे के सबसे अच्छा Demat account कौन सा है
सबसे बेस्ट डीमैट अकाउंट कौन सा है
1. Zerodha

Zerodha भारत की सबसे मशहूर कंपनी है और इसकी सुरूवात Nithin Kamath ने की थी इससे पहले ये SEBI सेकेंडरी मार्केट एडवाइजरी कमेटी (SMAC) और मार्केट डेटा एडवाइजरी कमेटी (MDAC) के सदस्य थे
उसके बाद 2010 मे इन्होंने Zerodha कंपनी की सुरुवात की और अब इनकी बाजार में हिस्सेदारी 18% से भी जादा है और इनकी कंपनी ने तकरीबन 90 लाख लोगों के Demat account खोले है और अगर आप अपना डीमैट अकाउंट खुलवाना चाहते है तो भारत मे सबसे अच्छे डीमैट अकाउंट Zerodha कंपनी के है
अगर आप ज़ेरोधा मे डीमैट खाता खुलवाना चाहते है तो ज़ेरोधा मे डीमैट खाता खोलने के शुल्क ₹300 है
2. Upstox – अपस्टॉक्स

अगर बात की जाए Upstox की तो ये पूरे भारत मे सबसे मशहूर स्टॉक ब्रोकर ऐप है और ये नंबर 2 पे आती है और ये एक सुरक्षित ऐप है जिसकी मदद से आप स्टॉक को खरीद सकते है और स्टॉक मे ट्रैडिंग भी कर सकते है और अपस्टॉक्स डीमैट खाता शुल्क फ्री है अपस्टॉक्स मे आपको डीमैट खाता खुलवाने के लिए कोई पैसे नहीं लगेगे
अगर आपको नही पता आपको बता दे के Upstox कंपनी SEBI के अंतर्गत रजिस्टर कंपनी है और इसका Trade name RKSV SECURITIES INDIA PRIVATE LIMITED है और इसका Registration Number – INZ000185137 है sebi.gov.in और साथ ही Upstox भारत के सबसे अच्छा डिमैट अकाउंट DP मे 2 नंबर पे है
3. Groww

Groww ऐप हमारे भारत मे काफी मशहूर है और बहुत सारे लोग इसका इस्तेमाल करते है और स्टॉक ब्रोकर मे Groww कंपनी हमारे भारत की 3 नंबर सबसे मशहूर कंपनी है और ग्रो ऐप मे आपको डीमैट अकाउंट चार्ज नहीं लगता इसका मतलब ग्रो ऐप मे आपको डीमैट अकाउंट खुलवाने का कोई पैसा नहीं देना होगा और इसका Trade name – NEXTBILLION TECHNOLOGY PRIVATE LIMITED और इसका Registration number – INZ000301838 है
4. Angel Broking

Angel Broking ऐप हमारे भारत मे 4 नंबर मे सबसे मशहूर कंपनी है और इसे 36 लाख यूजर रोजाना इस्तेमाल करते है और इसका Trade name – ANGEL ONE LIMITED है और इसका Registration number – INZ000161534 है
अगर आप एंजेल वन ऐप मे अपना डीमैट अकाउंट खोलना चाहते है तो एंजेल ब्रोकिंग ब्रोकरेज शुल्क सालाना ₹450 है लेकिन आप पहले साल मे फ्री मे अपना खाता खोल सकते है बाद मे अगले साल से आपको ₹450 सालाना देने होंगे या फिर आप एक बार मे ही ₹2950 रुपए दे के सारी उम्र इसे इस्तेमाल कर सकते है
5. ICICI Direct

ICICI Direct भी एक ऐप है जिसकी मदद से आप स्टॉक मार्केट मे इन्वेस्ट सकते है और इसे 30 लाख लोग रोजाना इस्तेमाल करते है और इसका Trade name – ICICI SECURITIES LIMITED है और इसका Registration number – INZ000183631 है
अगर आप आईसीआईसीआई मे डीमैट खाता खोलना चाहते है तो इसमे आपको पहले साल मे फ्री मे खाता खोले सकते है लेकिन उसके बाद हर साल आईसीआईसीआई डीमैट खाता शुल्क 299 होगा
6. 5Paisa

5Paisa कंपनी स्टॉक ब्रोकर की फील्ड मे पूरे भारत मे 5 नंबर पे आती है और इसे तकरीबन 25 लाख लोग हर रोज इस्तेमाल करते है है और इसका Trade Number – 5PAISA CAPITAL LIMITED और इसका Registration Number – INZ000010231 है
अगर आप 5 पैसा मे डीमैट खाता खुलवाना चाहते है तो इसमे आप फ्री मे डीमैट अकाउंट खुलवा सकते है और अगर आपने इसके जरिए 50,000 रुपए से कम की इनवेस्टमेंट की है तो आपको इसमे कोई सालाना शूलक नहीं देना होगा
7. Kotak Securities

Kotak Securities हमारे पूरे भारत मे नंबर 7 पे आती है और इसे तकरीबन 15 लाख लोग रोजाना इस्तेमाल करते है और इसका Trade Name – KOTAK SECURITIES है और इसका Registration number – INB011207251 है
अगर आप कोटक मे अपना डीमैट खाता खुलवाना चाहते है तो आप फ्री मे इसमे अपना खाता खोल सकते है और उसके बाद कोटक के डीमैट खाता का सालाना शुल्क ₹600 रुपए देना होगा
8. HDFC Securities

HDFC Securities पूरे भारत मे नंबर 8 पे आती है और और इसके कुल 37 लाख यूजर है और इसका Trade name – HDFC SECURITIES LTD. है और इसका Registration number – INZ000186937 है
9. SBI Securities

SBI Securities एक SBI बैंक की एक सहायक कंपनी है जो स्टॉक मार्केट मे निवेश करने का काम करती है और इसके कुल 6 लाख 35 हजार यूजर है और इसका Trade name – SBI CAPITAL MARKETS LTD. है और इसका Registration Number – INB030475037 है
सबसे बढ़िया डिमैट अकाउंट कौन सा है?
हम अकसर इंटरनेट पे ये जानकारी खोजते रहते है लेकिन इसके बारे मे कोई खास जानकारी हमे नही मिलती लेकिन अगर आप पहली बार अपना डीमैट अकाउंट खुलवाने जा रहे है तो हम आपको नीचे दी गई लिस्ट मे भारत के सबसे बेस्ट डीमैट अकाउंट खोलने वाली कंपनी के नाम दिए गए है जिनकी मदद से आप अपना डीमैट अकाउंट खुलवा सकते है
कंपनी का नाम | Total User | डिमैट अकाउंट खोलने की फीस | AMC – सालाना रख रखाव शुल्क |
---|---|---|---|
1. Zerodha | 1 करोड़ 80 लाख | ₹200 | ₹300 |
2. Upstox | 1 करोड़ 30 लाख | Free | Free |
3. Groww | 1 करोड़ 10 लाख | Free | Free |
4. Angel Broking | 90 लाख | Free | ₹240 |
5. ICICI Direct | 55+ लाख | Free | ₹300 |
6. 5Paisa | 75 लाख | Free | ₹300 |
7. Kotak Securities | 70 लाख | Free | ₹600 |
8. HDFC Securities | 37 लाख | ₹999 | ₹750 |
9. SBI Securities | 6 लाख 35 हजार | ₹850 | ₹350 |
डीमैट अकाउंट कहां खोला जाता है
आप अपना डीमैट अकाउंट या तो अपने बैंक के जरिए खुलवा सकते है या फिर अनलाइन किसी ऐप के जरिए भी खुलवा सकते सकते है जैसे के Zerodha, Upstox, Groww, Angel One, SBI Securities इनमे कुछ कंपनीया आपको फ्री मे भी डीमैट अकाउंट खोल के देती है
डीमैट अकाउंट खोलने के लिए क्या क्या चाहिए
डीमैट अकाउंट खोलने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जैसे के आपकी Photo, PAN Card, Aadhar Card, Bank Account, 6 महीने की बैंक की स्टेटमेंट और सफेद कागज पे आपके हस्ताक्षर
शेयर मार्केट के लिए कौन सा ऐप अच्छा है
जब भी शेयर बाजार मे निवेश करने की सोचते है तो हमारे मन मे सबसे पहले यही सवाल आता है के कहा से सुरुवात कर और शेयर मार्केट के लिए कौन सा ऐप अच्छा है और इसके बारे मे हमे कोई सही से जानकारी भी नही देता है लेकिन इस लिस्ट मे हम आपको शेयर मार्केट मे निवेश करने के लिए सबसे अच्छे और सबसे बेस्ट ऐप के बारे मे बताएगे
1. Zerodha
शेयर मार्केट के लिए सबसे अच्छा ऐप Zerodha है और Zerodha की सुरुवात Nithin Kamath और Nikhil Kamath ने मिलकर 2010 ने इसकी सुरुवात की थी और आज ये भारत मे शेयर मार्केट मे पैसा निवेश करने के लिए सबसे अच्छा ऐप है क्युकी ये एकविटी इंट्राडे F&O या कोमोडिटी पे हर ट्रैड पे 20 रुपए या फिर 0.01% फीस चार्ज करता है जो के काफी कम है
2. Upstox
दूसरे नंबर पे आती है Upstox ये पूरे भारत मे Zerodha के बाद सबसे बेस्ट ऐप है अगर आप शेयर बाजार मे पैसा इन्वेस्ट करना चाहते है तो और ये भी Zerodha की तरह एकविटी इंट्राडे F&O या कोमोडिटी पे हर ट्रैड पे 20 रुपए या फिर 0.05% फीस चार्ज करते है और साथ ही Upstox मे आपको डीमैट अकाउंट खुलवाने के लिए कोई फीस नहीं देनी पड़ेगी और साथ ही ना ही कोई (AMC) सालाना मैन्टैनस चार्ज देना पड़ेगा
3. Groww
Groww एप भारत मे तीसरे नंबर पे आती है और साथ ही पूरे भारत मे तकरीबन 1 करोड़ लोगों ने इसमे अपने अकाउंट खोले है upstox की ही तरह इसमे आपको अकाउंट खुलवाने के लिए कोई फीस नहीं देनी पड़ती और साथ ही ना ही कोई सालाना (AMC) मैन्टैनस चार्ज देना पड़ता है
4. Angel Broking
Angel broking भारत मे 4 नंबर पे आती है और तकरीबन 80 से 90 लाख लोगों ने Angel one मे अपने डीमैट अकाउंट खुलवाए है और इसमे आपको अकाउंट खुलने के लिए कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा लेकिन इसमे आपको सालाना (AMC) मैन्टैनस चार्ज देना होगा जो तकरीबन 20 से 50 रुपए सालाना + Tax भी लगेगा अगर अपने 50,000 के अंदर इनवेस्टमेंट की है
लेकिन अगर अपने 50,000 से 2,00,000 तक की इनवेस्टमेंट की है तो आपको ₹ 100 + Tax हर साल देना होगा
5. ICICI Direct
ICICI Direct भारत मे 5 नंबर पे आती है तकरीबन 55 लाख से भी जादा लोगों ने इसमे डीमैट अकाउंट खुलवाए है और इसमे आपको पहले साल मे कोई (AMC) सालाना मैन्टैनस चार्ज नहीं देना पड़ेगा लेंकिन 1 साल बाद आपको ये देना होगा जो के 300 रुपए से लेकर 700 रुपए हो सकता है
FAQ
ज़ेरोढा में डीमैट अकाउंट खोलना कितना सुरक्षित रहेगा?
Zerodha मे डीमैट अकाउंट खोलना पूरी तरह से सुरक्षित है क्युकी ये सभी SEBI के नियम के अंतर्गत है और अगर कोई ब्रोकर कंपनी जैसे Zerodha बंद भी हो जाती है तब भी आपके डीमैट अकाउंट सुरक्षित रहेगा क्युकी हम सभी चाहे जिस कंपनी के जरिए अपना अकाउंट खुलवाए
हमारे डीमैट अकाउंट की सारी जानकारी और हमारे दुवारा किए गए निवेश NSDL और CSDL मे सुरक्षित रहते है
क्या दो डीमैट खाता होने के कोई नुकसान हैं?
नहीं, दो डीमैट खाता होने के कोई नुकसान नहीं है बस आपको दोनों डीमैट अकाउंट के सालाना AMC चार्ज देने होंगे जो के तकरीबन 350 रुपए सालाना हो सकता है
भारत में कौन सा ब्रोकरेज खाता सबसे अच्छा है?
भारत मे सबसे अच्छा ब्रोकरेज खाता ज़ेरोधा का है और साथ ही पूरे भारत मे सबसे जादा डीमैट अकाउंट Zerodha मे ही खोले जाते है
भारत में सबसे सुरक्षित डीमैट खाता कौन सा है?
भारत मे सबसे सुरक्षित डीमैट अकाउंट Zerodha, SBI, HDFC, Angel One है और ये पूरे भारत मे सबसे जादा इस्तेमाल होने वाले डीमैट अकाउंट है
इंडिया में नंबर वन ब्रोकर कौन है?
इंडिया मे नंबर वन ब्रोकर Zerodha है और पूरे भारत मे तकरीबन 1 करोड़ से भी जादा लोग ज़ेरोधा का इस्तेमाल करते है
तो आज हमने आपको बताया के सबसे बेस्ट डीमैट अकाउंट कौन सा है और इसके बारे में पूरी जानकारी दी उमीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी
Leave a Review