Trading Kitne Prakar Ki Hoti Hai

दोस्तों अगर आप शेयर बाजार मे रुचि रखते है तो आपने ट्रैडिंग के बारे मे तो जरूर सुना होगा और साथ ही कई लोगों का ये सवाल होता है के आखिर Trading kitne prakar ki hoti hai तो इसी लिए आज हम आपको इस आर्टिकल मे इसके बारे मे पूरी जानकारी देंगे

Trading Kitne Prakar Ki Hoti Hai

Trading Kitne Prakar Ki Hoti Hai

1. Day Trading

सबसे पहले आती है Day Trading जिसका मतलब ये होता है के आप जिस भी स्टॉक को आज खरीद रहे है उस स्टॉक को आपको आज ही बेचना होगा वो भी स्टॉक मार्केट बंद होने से पहले इस तरह की ट्रैडिंग को Day trading कहते है और इसमे काफी रिस्क भी होता है साथ ही साथ इसमे मुनाफा भी काफी होता है लेकिन हमारा सुझाव यही है के Day Trading करने से पहले आपको इसे सीखना चाहिए जिसमे आपको 6 महीने से लेकर 1 साल तक लग सकता है

2. Scalping Trading

स्कालपिंग ट्रैडिंग बहुत ही कम समय के लिए होने वही ट्रैडिंग होती जिसमे हम किसी भी स्टॉक को स्टॉक मार्केट खुलते ही खरीदते है और कुछ ही मिनटों मी उसे बेच देते है और साथ ही साथ आप इसमे आप एक से जादा ट्रैड एक ही समय पे कर सकते है लेकिन इसमे इतना जादा मुनाफा नही है क्युकी इसमे हम स्टॉक को बहुत कम समय के लिए खरीदते है और साथ ही साथ स्कालपिंग ट्रैडिंग करने के लिए आपको काफी अनुभव की जरूरत है आपकी छोटी सी गलती से आप अपना बहुत बड़ा नुकसान करा सकते है

3. Swing Trading

स्विंग ट्रेडिंग मे हम किसी भी स्टॉक को खरीद के अपने पास रख सकते है और हम इसमे 1 दिन से लेकर 7 दिन तक स्टॉक को अपने पास रख सकते है और इस ट्रैडिंग मे निवेशक को अपने स्टॉक को खरीदने से पहले उस स्टॉक का अच्छे से रिसर्च करके फिर ही खरीदना होता है ताकि उसे जादा से जादा मुनाफा हो सके

4. Momentum Trading

मोमेन्टम ट्रेडिंग मे हमे ऐसे स्टॉक को डूंढ़ना पढ़ता है जिसकी कीमत बहुत ही तेजी से बढ़ रही हो अब चाहे तो स्टॉक किसी मशहूर कंपनी का हो या किसी ऐसी कंपनी का जिसके बारे मे बहुत कम लोगों को पता हो लेकिन इस ट्रेडिंग मे नुकसान होने का खतरा बहुत होता है क्युकी आपको नही पता के स्टॉक की कीमत कहा से कम होनी सुरू हो जाए हो सकता है जब आप स्टॉक को खरीदे उसके बाद उसकी कीमत घटती चली जाए और जब तक वो स्टॉक वापस ऊपर आए तब तक आपके पास मुनाफा कमाने का टाइम ही ना बचे

5. Position Trading

पज़िशन ट्रेडिंग मे हम किसी कंपनी के स्टॉक को एक दिन से लेकर 1 महीने और अगर चाहे तो 1 साल तक खरीद के अपने पास रख सकते है इस तरह की ट्रेडिंग मे हमारे पास मुनाफा कमाने का काफी समय होता है

तो आज हमने आपको बताया के Trading Kitne Prakar Ki Hoti Hai और इसके बारे मे पूरी जानकारी दी उमीद है ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और इससे आपने कुछ अच्छा सीखा होगा

Trading kya hai

Phone Trade app Kya hai

हैलो मेरा नाम राहुल है और मेे टेक्नॉलजी के बारे मे ब्लॉग लिखता हू और साथ ही साथ मेेने Google कंपनी की तरफ से Digital मार्केटिंग का कोर्स भी कीया और मेे WordPress पे वेबसाईट और ब्लॉग कैसे बनाते है इसे भी सिखाता हू