हैलो दोस्तो आज मै आपको बताने जा रहा हू के Vantage app kya hai आपको और आपको इसके बारे में पूरी जानकारी दूंगा तो चलिए आज का ये आर्टिकल सुरु करते है
इस ऐप 6 July 2019 को लॉन्च क्या गया था और इसके गूगल प्ले स्टोर पे 10 लाख डाउनलोड है और इसकी रेटिंग 3.5 की है
Vantage app kya hai
इस ऐप की मदद से आप स्टॉक, इंडेक्स फंड, फॉरेक्स (करंसी), डिजिटल गोल्ड और सिल्वर, कमोडिटी में ट्रेड कर सकते है
साथ ही इसमें आपको इन डेप्थ मार्केट एनालिसिस मिलता है अपने पसंदीदा शेयर को फेवरेट लिस्ट में लगा सकते जिसकी वजह से आपको अलर्ट मिलता रहेगा के आपके किस स्टॉक का प्राइस अब क्या है
इसके साथ ही आपको इसमें $100,000 डॉलर डेमो अकाउंट में मिलते है जिसकी मदद से आप सुरु में बिना पैसे निवेश करे ही सीख सकते है के इस ऐप में ट्रेड कैसे करे और इसके बाद आप अपना असली ट्रेडिंग अकाउंट इसमें बना के इससे ट्रेड करना सुरु कर सकते है
साथ ही साथ ये ऐप आपको यूएस US के एसेट में कमीशन फ्री ट्रेड करने की सहूलत प्रदान करता है
Vantage app real or fake
इस ऐप को इस्तेमाल करने से पहले आपको ये जानना बहुत जरूरी है के ये ऐप असली है या नकली तो मै आपको बता दू के मैने इस ऐप के कई रिव्यू पढ़े है और उसमे लोगो ने कहा है के इस ऐप में पैसे ट्रांसफर करने के बाद जब वो कुछ प्रॉफिट कमा लेते है और जब उसके बाद वो उस प्रॉफिट को निकालने की कोशिश करते है
तो वो पैसे उन्हें नहीं मिलते उन्हें ऐप में कुछ चेतावनी लिखी हुई दिखाई देती है जिसमें लिखा होता है के कुछ टेक्निकल खराबी होने के कारण अभी आपके पैसे नहीं निकल सकते कुछ समय बाद कोशिश करे
लेकिन कुछ समय बाद भी वो पैसे उनके अकाउंट में नहीं आते और इसी के कारण जड़ातार लोग इस ऐप को नकली मान रहे है इसी लिए मै आपको यही सलाह दूंगा के आप इस ऐप को सोच समझ के इस्तेमाल करे नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है
उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिकल Vantage app kya hai पसंद आया होगा ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए हमारे ब्लॉग पर रोज विजिट करे
इसी के रिलेटेड आर्टिकल:- Air Trade Kya Hai