Sip kya hai और सिप में कितना रिटर्न मिलता है

दोस्तों एक शबद जो शेयर मार्केट मे आपको सुना होगा जिसे SIP कहते है लेकिन आपके मन मे ये सवाल जरूर आता होगा की आखिर ये SIP Kya Hai और इसका इस्तेमाल कहा होता है तो चिंता मत करिए आज के इस आर्टिकल मे हम आपको इसके बारे मे पूरी जानकारी देंगे

SIP Kya Hai

सिप यानि SIP को सिस्टेमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान कहते है इसकी मदद से आप हर महीने अपनी बचत के हिसाब से अपना कुछ पैसा म्यूचूअल फंड मे इन्वेस्ट कर सकते है

SIP के जरिए आपका लगाया हुआ पैसा किसी एक कंपनी मे इन्वेस्ट होने की बजाए 10 या 50 अलग अलग कंपनी मे इन्वेस्ट हो जाता है जिसकी वजह से आपके पैसे का डूबने का रिस्क (Risk) बहुत कम हो जाता है

अगर आप हर महीने 1,000 रुपए SIP के जरिए म्यूचूअल फंड मे इन्वेस्ट करते है और एक साल मे आपका 12,000 हजार रुपए इन्वेस्ट होता अब हो सकता है के एक साल बाद आपका 12,000 हजार रुपए जो 10 कंपनी मे इन्वेस्ट हुआ था

उन मे से एक कंपनी बंद हो गई या डूब (Bankrupt) हो गई तब भी आपको कोई घबराने की जरूरत नही है क्युकी आपका सिर्फ 1,200 रुपए ही डूबा है और वो भी बाकी की 9 कंपनी से जो मुनाफा आएगा उसकी वजह से वो 1,200 रुपए उस मे कवर हो जाएगा तो देखा जाए तो आपको इसमे नुकसान ना के बराबर होता है

बहुत लोग ये सवाल पूछते है के Kya Mutual Fund Sahi Hai और अगर आपके मन मे भी ये सवाल आता है तो इसको पूरा समझने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े

SIP meaning in hindi

सिप यानि SIP का meaning होता है Systematic Investment Plan और इसी की मदद से हम किसी भी Mutual Fund मे पैसा लगा सकते है

SIP खाता कैसे खोले – एसआईपी कैसे शुरू करें

अगर आपको नही पता के SIP खाता कैसे खोले तो हम आपको बता दे के SIP का खाता भी Demat Account ही होता है अगर आपके पास पहले से ही Demat Account है तो आपको सिर्फ उसी अकाउंट से SIP सुरू करनी होगी और आपका पैसा भी Demat account से ही कटेगा

एसआईपी शुरू करने के लिए आप Zerodha Coin App या Groww App का इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए आपको बस Zerodha Coin App को डाउनलोड करना है और उसमे आपने Demat Account की Login ID से Login करना है

SIP खाता कैसे खोले

1. सबसे पहले Zerodha Coin App को डाउनलोड करे

अगर बात करे Zerodha Coin App से SIP शुरू करने की तो इसके लिए सबसे पहले आपको Zerodha Coin App मे आपने Zerodha के Demat अकाउंट से लॉगिन करना है और उसके बाद आपको अपने app मे एक सर्च करने का आइकान दिखेगा आपको उस पे क्लिक करना है

2. अब अपना अकाउंट खोले

अपना अकाउंट खोलने के बाद आपको वहा पे काफी सारी केटेगरी दिखाई देगी जैसे के Equity, Debt, Index Fund, Hybrid, Solution Oriented ऐसी कई केटेगरी दिखाई देगी उनमे से आपको अपने हिसाब से किसी एक केटेगरी को सिलेक्ट करना है

3. इन्वेस्ट करने के लिए अपनी केटेगरी चुने

अब आपको उसी केटेगरी की कई और Sub Category मिलेगी अब मान लीजिए अपने Equity केटेगरी पे क्लिक कीया तो आपको वहा पे कई चोटी चोटी और केटेगरी दिखाई देगी जैसे के Small Cap, Mid Cap, Large Cap, Large & Mid Cap Dividend Yield अब इन मे से एक केटेगरी को आपको सिलेक्ट करना है जिसमे आप निवेश करना चाहते है

4. अपना फंड चुने

जब आप इन सभी मे से किसी एक पे क्लिक करेगे तो आपको वहा पे बहुत सारे Mutual Fund की लिस्ट दिखाई देगी इनमे से जब आप किसी भी एक Mutual Fund को सिलेक्ट करेगे तो आपको उसके बारे मे पूरी जानकारी वहा पे दिखाई देगी जैसे के CAGR, Minimum Investment, Exit Load, Expense Ratio इसके इलावा इस फंड को कोनसा फंड मैनेजर मैनेज कर रहा है उनका नाम भी नीचे लिखा होगा

5. अब फंड का सेक्टर चुने

इसके इलावा आपको उसके नीचे एक लिस्ट दी जाइएगी जिसमे लिखा होगा के आपका पैसा किस किस Sector मे लगाया गया है और उस पैसे से कितने प्रतिशत पैसा किस कंपनी मे लगाया गया है ये जानकारी भी आपको नीचे लिखी हुई मिलेगी

6. फंड मे इन्वेस्ट करे

अब अगर आपको आपने सिलेक्ट किए गए Mutual Fund मे अपने पैसे को निवेश करना है तो आपको इसमे दो ऑप्शन मिलेगे एक Buy और दूसरा SIP करने का मिलेगा

SIP me buy kya hai

अगर आप भी नही जानते के SIP me buy kya hai है तो इसके बारे मे हम आपको पूरी जानकारी देंगे

SIP मे Buy का मतलब ये होता है के आप एक बार अपना पैसा उस Mutual fund मे लगाना चाहते है अब चाहे वो 500 हो या 1000 रुपए आप हर महीने पैसा नही देना चाहते तो आपको उसे Buy करना होगा लेकिन इसमे एक लिमिट होती है

आपको कम से कम उतना पैसा इन्वेस्ट तो करना ही होगा अब ये लिमिट हर Mutual fund की अलग अलग लिमिट होती है किसी Mutual Fund मे आप सिर्फ 100 रुपए इन्वेस्ट कर सकते हो और कई Mutual Fund ऐसे भी है जिसमे कम से कम 500 या 1000 या 5,000 हजार रुपए इन्वेस्ट कर सकते है

SIP मे हमको हर महीने इन्वेस्ट करना का मौका मिलता है जिसमे सुरुवात 100 रुपए से लेकर 500 या 1,000 या 5,000 भी हो सकती है लेकिन कुछ Mutual Fund ऐसे भी होते है जिसमे आप सिर्फ 100 रुपए से भी सुरुवात कर सकते है

इन Mutual Fund मे आपको देखना है के हर महीने आपको कितने पैसे इन्वेस्ट करने है और आप ये भी सिलेक्ट कर सकते है के आपको कितने महीने तक पैसे को इन Mutual Fund मे इन्वेस्ट करते रहना है और अगर किसी महीने आपका बजट नही है तो आप अपनी SIP को रोक भी सकते है और इसमे आपको कोई जुर्माना नही देना होगा

SIP के फायदे और नुकसान

बहुत लोग ये सवाल पूछते है के आखिर SIP के फायदे और नुकसान क्या है या सिप में रिस्क क्या है तो दोस्तों हम आपको बता दे के हर चीज के आपने अपने फायदे और नुकसान होते वैसे की SIP के भी कुछ फायदे और कुछ नुकसान है जिनके बारे मे हम आपको नीचे पूरी जानकारी देंगे

SIP के फायदे

  1. SIP का सबसे बड़ा फायदा ये होता है के आप अपने मन मुताबिक हर महीने पैसे को इन्वेस्ट कर सकते हो आप चाहे तो किसी महीने आप सिर्फ 100 या 200 रुपए ही इन्वेस्ट कर रहे हो और किसी महीने आप 500 से 1,000 रुपए भी इन्वेस्ट कर सकते हो और अगर किसी महीने आपका बजट नही है तो आप SIP नही भी करते तब भी आपको इसमे कोई जुर्माना नही लगता है
  2. इसमे आपका पैसे किसी एक स्टॉक या एक कंपनी मे नही बल्कि तकरीबन 10 से लेकर 50 कंपनी मे इन्वेस्ट होता है जिसकी वजह से अगर कोई एक कंपनी को नुकसान होता है और बंद हो जाती है तब भी आपके पैसे मे से सिर्फ कुछ 1% या 2% पर्सेन्ट का ही नुकसान होगा

SIP के नुकसान

SIP काफी लंबे समय तक करनी पड़ती है: वैसे तो SIP मे कोई नुकसान होने का चांस नही होता लेकिन अगर आप सोचते है के आप आज से SIP सुरू कर रहे है और हर महीने आप 500 से 1000 रुपए SIP के जरिए इन्वेस्ट कर रहे है और आप सोच रहे है के अगले 5 साल मे आप बहुत पैसा कमा लेंगे तो आप गलत है SIP के जरिए अगर आप म्यूचूअल फंड मे इन्वेस्ट करते है तो आपको काफी लंबे समय तक इन्वेस्ट करना होगा और साथ ही साथ अपनी SIP की इन्वेस्ट की गई रकम को हर साल बड़ाते रहिए

तो दोस्तों आज हमने आपको बताया के SIP Kya Hai और और SIP के फायदे और SIP के नुकसान के बारे मे आपको पूरी जानकारी दी उमीद है आपको ये जानकारी आपको पसंद आई होगी

People Also Ask

एसआईपी से क्या फायदा है?

बहुत लोग ये सवाल पूछते है के एसआईपी से क्या फायदा है लेकिन इसका उन्हे सही जवाब नही मिलता है तो हम आपको बता दे के अगर आप हर महीने 1,000 से 5,000 रुपए एसआईपी कम से कम 10 से 15 साल तक करते है तो आपको इसमे 12% से 15% या उस से भी जादा 20% तक रिटर्न मिलता है जिसकी वजह से आपको काफी अच्छा मुनाफा हो सकता है

सिप में कितना रिटर्न मिलता है

काफी लोगों का ये सवाल होता है के सिप में कितना रिटर्न मिलता है तो हम आपको बता दे के सिप मे तकरीबन 12% से लेकर 20% तक रिटर्न मिलता है और कभी कभी तो 30% से 32% का रिटर्न भी मिलता है

शेयर मार्केट में सिप क्या होता है?

अगर आप नही जानते के शेयर मार्केट में सिप क्या होता है तो हम आपको बता दे के सिप की मदद से हम हर महीने 100 रुपए से लेकिन हजारों रुपए म्यूचूअल फंड मे निवेश कर सकते है और ये म्यूचूअल फंड हमारे निवेश किए गए पैसे को शेयर मार्केट मे निवेश कर देते है जिसकी वजह से हमे इसपे अच्छे रिटर्न मिल सके

SIP खाता कैसे खोले in Hindi?

बहुत लोग इसके बारे मे नही जानते और इसके मे सवाल पूछते है के SIP खाता कैसे खोले in Hindi? तो हम अपको बता दे के इसके लिए आपको Demat Account खोलना पड़ता है और ये Demat account आपके बैंक अकाउंट से लिंक होता है

SIP क्या होता है?

ये बहुत ही आम सवाल है और लोग अक्सर इसे Google पे सर्च करते है के SIP क्या होता है अगर आपको नही पता तो हम आपको बता दे के SIP को Systematic Investment Plan कहते है

म्यूचुअल फंड में SIP क्या है?

अगर आप नही जानते के म्यूचुअल फंड में SIP क्या है तो हम आपको बता दे के म्यूचूअल फंड एक तरह से एक FD स्कीम की तरह ही होती है लेकिन जहा पे FD मे हमे एक ही बार मे सर पैसा निवेश करना पड़ता है वही म्यूचूअल फंड मे हम हम sip की मदद से हर महीने 100 रुपए से लेकर कई हजारों रुपए तक निवेश कर सकते है

आज हमने आपको बताया के SIP Kya Hai और इसके बारे मे आपको पूरी जानकारी दी उमीद है के ये जानकारी आपको पसंद आई होगी

इन्हे भी पढ़े:- Kya Mutual Fund Sahi Hai

हैलो मेरा नाम राहुल है और मेे टेक्नॉलजी के बारे मे ब्लॉग लिखता हू और साथ ही साथ मेेने Google कंपनी की तरफ से Digital मार्केटिंग का कोर्स भी कीया और मेे WordPress पे वेबसाईट और ब्लॉग कैसे बनाते है इसे भी सिखाता हू